स्टालियनजीत केस नंबर 6/2024

नाम स्टालियनजीत
पता मकान न. म.न. 5284/ए सैक्टर 38 पश्चिम चण्डीगढ हाल म.न. 66 शर्मा गार्डन, जिला यमुनानगर
केस नंबर 06 दिनांक 31.01.2024 अंबाला
इनाम राशि 25,000/- रूपये
आरोप का सारांश
ए. सी. बी. की अम्बाला टीम द्वारा आरोपी स्टालियनजीत निवासी म.न. 5284 / ए सैक्टर 38 पश्चिम चण्डीगढ हाल म.न. 66 शर्मा गार्डन, जिला यमुनानगर द्वारा वर्ष 2020 से 2023 की अवधि के दौरान सहकारिता विभाग कैथल (ICDP) के अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से पैक्सों में निम्न स्तर का सामान जैसे सोलर, फर्नीचर, कम्पयूटर इत्यादि खरीद में मिलीभगत करके फर्जी बिलो के आधार पर लाखो रूपये की सरकारी राशि गबन करने का आरोप है।