हनीफ उर्फ हन्ना द्वारा गांव के सरपंच पद होते हुये गांव की चकबंदी के दौरान दो अवैध रास्तो बारे चकबंदी अधिकारियों को ग्राम पंचायत की तरफ से प्रस्ताव दिया गया व अवैध रास्ते निर्धारित करवाने उपरान्त इन रास्तो का अवैध निर्माण करवाया गया तथा रास्तो का इस्तेमाल अवैध खनन सामग्री को लाने ले जाने में करके अनुचित आर्थिक लाभ गया।