वर्ष 2012 में अतर सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत, सैयाखेड़ा, जिला सोनीपत द्वारा सुनील उर्फ़ आशू ठेकेदार उपरोक्त से मिलीभगत करके खेत ढूढ़रा वाला, खेड़ा वाला व खेत डुंगे वाला गांव सैयाखेड़ा में बिजली लाइन बिछाकर व ट्रांसफार्मर रखवाकर तथा अवैध कनेक्शन करवाकर बिजली चोरी की गई तथा अतर सिंह ग्राम सरपंच द्वारा दिनांक 23. 06. 2012 को कुल 2,93,114/- रुपये व दिनांक 05.06. 2023 को 1,47,373/- रुपये ठेकेदार को अदा करके सरकारी राशि का गबन किया गया