आरोपी शौकत पुत्र रहमान आरोपी शाबिर का सगा भाई है। जिनके नाम पर शाबिर द्वारा खनन के पटटे राजस्थान के छापरा व नागंल में अपने भाई शौकत के नाम पर लिये गये है। इनके द्वारा मिलकर बनाये गये अवैध रास्तो का इस्तेमाल अवैध खनन सामग्री को लाने व ले जाने में करके अनुचित आर्थिक लाभ कमाया गया।