Close

    राम प्रसाद (मु0 न0 03 दिनांक 18.03.2005, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला)

    11
    नाम
    राम प्रसाद
    पता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्लाट न. 1, सेक्टर 23, पंचकूला, हरियाणा-134109
    आयु
    पिता का नाम
    छाजूराम
    पता
    पूर्व सरपंच गांव निवारसी जिला कुरूक्षेत्र
    मुकदमा न. मु0 न0 03 दिनांक 18.03.2005, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला
    आरोप का सारांश अभियोग संख्या 03 दिनांक 18.03.2005 धारा 409 भा.द.स. थाना राज्य चैकसी ब्यरो, अम्बाला मे आरोपी राम प्रसाद पुत्र श्री छज्जू राम पूर्व सरपंच वासी गांव निवारसी जिला कुरूक्षेत्र के विरूद्ध थाना राज्य चैकसी ब्यरो, अम्बाला मे दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था। दौराने तफतीश आरोपी राम प्रसाद उपरोक्त के खिलाफ सबूत काबिले गिरफ्तारी सफा मिशल पर गुजरने पर चालान तैयार करके समायत हेतू दिनांक 24.03.2007 को माननीय न्यायालय मे दिया गया था, आरोपी राम प्रसाद उपरोक्त माननीय न्यायालय, जे0एम0आई0सी0 कुरूक्षेत्र मे पेश न होने के कारण दिनांक 12.10.2011 को उदघोषित अपराधी घोषित किया हुआ है।
    इनाम राशि 25,000/-रुपए