Close

    रमेश ढाका (मु0 न0 20 दिनांक 24.10.2024, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार)

    3
    नाम रमेश ढाका पता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्लाट न. 1, सेक्टर 23, पंचकूला, हरियाणा-134109
    आयु 38
    पिता का नाम श्री राजिंदर सिंह
    पता गांव भेरी अकबरपुर, तहसील उकलाना, जिला हिसार।
    मुकदमा न. मु0 न0 20 दिनांक 24.10.2024, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार
    आरोप का सारांश कॉल डिटेल रिकार्ड के अवलोकन से अभियोग आरोपी रमेश ढ़ाका की आरोपी सी0-1, सिपाही अजय कुमार व रिछपाल से दिनांक 10.09.2024 से 24.10.2024 तक लगातार फोन पर बातचीत होनी पाई गई है, आरोपी सिपाही सी-1 अजय कुमार के द्वारा 11,50,000/- रूपए बतौर रिश्वत लिए जाने पाए हैं। इसके अलावा दिनांक 10.10.2024 को अभियोग मुदई अमन को गांव लितानी से उठाने से पहले आरोपी रमेश ढ़ाका की आरोपी अजय से बातचीत होनी पाई गई है। जैसा कि शिकायत में मुदई के द्वारा दर्शाया गया है दिनांक 10.10.2024 को आरोपी रमेश ढ़ाका की लोकेशन मुताबिक सी०डी०आर० सी०आई०ए०0-2 / स्पैशल स्टाफ हिसार की पाई गई है व दिनांक 18.10.2024 को आरोपी रमेश ढ़ाका के द्वारा सहयोगी आरोपी रिछपाल के साथ मुदई अमन के पेट्रोल पंप गांव लितानी में जाकर रिश्वत बारे बातचीत की जानी पाई गई है, जिसकी ऑडियो व वीडियो रिकार्डिंग मुदई के द्वारा पेश की गई है।
    इनाम राशि 20,000/-रुपए