Close

    बलविंदर सिंह संधू (मु0 न0 05 दिनांक 04.03.1999, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला)

    Publish Date : August 27, 2025
    11
    नाम बलविंदर सिंह संधू पता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्लाट न. 1, सेक्टर 23, पंचकूला, हरियाणा-134109
    आयु
    पिता का नाम
    अमर सिंह मलिक
    पता
    आर/ओ एम/एस नेशनल डेटा प्रोसेसिंग सर्विसेज सेक्टर-20 चंडीगढ़ और आर/ओ 32 पार्क
    व्यू दूसरी मंजिल प्लाजा आजमखान रोड करोल भाग, नई दिल्ली
    मुकदमा न. मु0 न0 05 दिनांक 04.03.1999, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला
    आरोप का सारांश अभियोग संख्या 05 दिनांक 04.03.1999 धारा 406, 420, 467, 468, 471 भा.द.स. थाना राज्य चैकसी ब्यरो, अम्बाला मे आरोपी बलविन्द्र सिहं संधु पुत्र अमर सिहं मालिक फर्म नैशनल डाटा प्रोसैसिंग सर्विसिज सैक्टर-20सी चण्डीगढ एवं वासी 32 पार्क व्यू द्वितिय तल, प्लाजा अजमलखान रोड, करोल बाग, नई दिल्ली के विरूद्ध थाना राज्य चैकसी ब्यरो, अम्बाला मे दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था। दौराने तफतीश आरोपी बलविन्द्र सिहं संधु उपरोक्त के खिलाफ सबूत काबिले गिरफ्तारी सफा मिशल पर गुजरने पर चालान तैयार करके समायत हेतू दिनांक 14.06.2003 को माननीय न्यायालय मे दिया गया था, आरोपी बलविन्द्र सिहं संधु उपरोक्त माननीय न्यायालय, सी0जे0एम0 अम्बाला मे पेश न होने के कारण दिनांक 12.10.2004 को उदघोषित अपराधी घोषित किया हुआ है।
    इनाम राशि 25,000/-रुपए