आरोपी पवन गुप्ता के फर्द ब्यान मे अनिल कुमार का नाम दर्शाया गया है, जिसमें पवन गुप्ता ने बतलाया है कि अश्वनी शर्मा व अनिल कुमार उसके पास आते-जाते थे। उसके द्वारा 5 परीक्षार्थीयो के रोल न0 अश्वनी शर्मा को दिये थे, जिसमें से उसने आवेदको से पैसे लेकर 5 लाख /- रूपये अनिल कुमार को दे दिये थे।