Close

    श्री विजेन्द्र सिह

    Publish Date: August 4, 2023
    vijender

    श्री विजेन्द्र सिह पुत्र नवल सिह मकान न0ः- 99 गली न0ः- 05/06 यादव कालोनी महोना रोड बल्लबभगढ का रहने वाला हूॅ। मेरे छोटे भाई हरपाल स्व0 श्री नवल सिंह निवासी पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद ने एक प्लाट 75 वर्ग जग मौजा गौच्छी फरीदाबाद दिनांकः-15/02/1982 को श्री हरपाल पुत्र श्री इतवारी निवासी मंदकोल जिला बुलन्दषहर उत्तरप्रेदष से खरीद किया था। जिसका अभी तक इंतकाल नही हुआ था। जिस सम्बन्ध में मै उपरोक्त प्लाट कि रज्स्ट्रिी की कापी लेकर पटवार घर गौच्छी जिला फरीदाबाद गया तो मुझे वहा पर पटवारी मनोज मिला, मैने उनको रजिस्ट्री दिखाई तो उन्होने कहा की इसमे दो इंतकाल होंगे, पहले इन्दर पुत्र षिवली निवासी सारन तहसील बल्लबगढ जिला फरीदाबाद से हरपाल पुत्र इतवारी के नाम उसके बाद हरपाल पुत्र इतवारी से मेरे भाई हरपाल के नाम। उसके बाद पटवारी ने कहा इंतकाल बहुत पुराना हे इशलिये इनको चढाने के लिए खर्चा पानी देना पड़ेगा मेरे पूछने पर उन्होंने कहा तुम मेरे मुंशी मान सिंह से मिल लो तुम्हारा काम हो जायगा तो उसने कहा की इंतकाल काढ़ने के लिए 2500.2500 रुपये कुल 5000/- रूप्ये खर्चा लगेगा। जो मान सिंह ने 2,000 रू0 और रजिस्ट्री की फोटोकापी मुझसे दिनांकः- 02/06/2023 को ले ली हैं। और बाकी 3000/- हजार रू0 देने के लिये मुझे बुलाया हैं। मैंने मनोज पटवारी व मुंषी मान सिंह की रिष्वत मागंन की रिकार्डिग की हुई हैं। जो में आपको बाद में पेष कर दूंगा। मैं मनोज पटवारी व उसके मुंषी मान सिेह को रिष्वत नही देना चाहता।