Close

    श्री विक्रम सिहं

    Publish Date: March 15, 2023
    2023031590

    श्री विक्रम सिहं पुत्र श्री जगदीश सिहं वासी खुराना रोडए कैथल नें एक सूचना दी कि अनिल कुमारए प्राईवेट सहायकए हल्का पटवारी पट्टी सेठ कायथए जिला कैथल उसे इन्तकाल की कापी देने की एवज में उससे 20000. रूपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है और वह रिश्वत की उन्हे नही देना चाहता। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुये भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी अनिल कुमार व हरबंत सिहंए हल्का पटवारी पट्टी सेठ कायथए जिला कैथल को रिश्वत लेते हुये रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया । ऐसा करके विक्रम सिहं नें भ्रष्टाचार के विरूध लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।