सन्दीप शर्मा

श्री सन्दीप शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री जसवन्त सिहं वासी गांव तगौंरी, तहसील शाहाबाद मारकण्डा, जिला कुरूक्षेत्र ने एक सूचना दी कि, मेरे पिता श्री जसवन्त सिहं की दिनांक 06/09/24 की अचानक मृत्यु हो गई थी, मेरे पिता जी के नाम रक्बा गांव तंगौरी में 5 कनाल 17 मरले जमीन है, इस जमीन का विरासत इंतकाल मेरे नाम पर दर्ज करवाने के लिये मैनें दिनांक 21/04/2025 को फाईल तैयार करवाई व तहसीलदार साहब से मार्क करवाकर मैनें यह फाईल पटवारी मनोज कुमार को उसके दफ्तर में दे दी थी, जिसनें मुझे कहा कि ऐसे इंतकाल नही होता इसके लिये 2000/- रू0 लगेंगे और आपनें प्राईवेट मुन्शी संदीप को मिलनें के लिये कहा जब मैं मनोज पटवारी के मुन्शी संन्दीप को मिला तो सन्दीप नें मुझसे 2000/- रू0 रिश्वत राशि की मांग की मैंनें मजबूरीवश 500 रू0 सन्दीप को उसी समय दे दिये थे। जो मनोज पटवारी व उसके मुन्शी सन्दीप बकाया 15 रुपये रिस्वत के मांग रहा है। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर आरोपीगण मनोज पटवारी व सन्दीप को गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके सन्दीप उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।