Close

    राजकुमार

    Publish Date: January 14, 2025
    202501141770551041-260×300

    श्री राजकुमार पुत्र नगीना राम वासी कलायत जिला कैथल ने एक सूचना दी कि हुडा सैक्टर 18 कैथल मे उसके प्लाट के मुरब्बा नंबर 10 के किला नंबर 23 की एल. ओ. आफिस पंचकूला व हुड्डा से निशानदेही करवानी है जो भूमि मालिक बालमुकंद पुत्र सीता राम वासी कैथल ने मुझे दिनांक 17.04.2023 को ही जी.पी.ए. दे दिया था कि मेरे नाम से कोई निशान देही करवानी हो या कोई कागजी कार्यवाही हो उस बारे आप अधिकृत हों। जो उपरोक्त प्लाट की निशानदेही करवाने की एवज मे चरण सिंह ढांडा प्राईवेट व्यक्ति व कर्मबीर सिंह कानूनगो, एल.ओ. आफिस सैक्टर 8 पंचकुला, हरियाणा डरा धमका कर 500000/- रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा कर्मबीर सिंह कानूनगो (रंगे हाथ) व चरण सिंह ढांडा प्राईवेट व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके राजकुमार उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।