Latest News
- दिनांक 30 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यू., पंचकूला द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में 12 आरोपियान सुनील कुमार बंसल तत्कालीन सीनियर लेखा अधिकारी एच.एस.वी.पी. पंचकूला, यश बिंदल, विजय कुमार, मनोज पाल सिंगला, सुनील कुमार गर्ग निवासी पंचकूला, रामकेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार, हरीश कुमार, नरेश कुमार निवासी दिल्ली, हरकेश शर्मा, नवीन कुमार निवासी सोनीपत, भारत कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, (प्राईवेट व्यक्ति) के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, पंचकूला में दिया। New
- दिनांक 30 सितम्बर 2025 भ्रष्टाचार के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय, रेवाडी द्वारा आरोपी मुख्य सिपाही हरविन्द्र सिंह, पुलिस चैंकी डहीना जिला गुरूग्राम को धारा 7 व13 पी.सी. एक्ट के अन्र्तगत 7/7 वर्ष कारावास सहित 20,000/20,000/-रूपये जुर्माना की सजा सुनाई गई। New
- दिनांक 27 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, करनाल द्वारा अमित कुमार ग्राम सचिव ग्राम ,पंचायत चैगांव कार्यालय बी.डी.पी.ओ. इन्द्री जिला करनाल को शिकायतकर्ता से 20,000/रू. (बीस हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफतार किया गया। New
- दिनांक 26 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, अम्बाला द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में फरार आरोपी जोरा सिंह, ड्राईवर, हरियाणा रोडवेज, जिला कैथल को उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर सैक्टर-19 कैथल से गिरफ्तार किया गया। New
- दिनांक 25 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, अम्बाला द्वारा आरोपी देवेन्द्र गौड़, तत्कालीन चपरासी, श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र (हाल क्लर्क कार्यालय जिला आयुर्वेदिक अधिकारी हिसार) को गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 25 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, करनाल द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में फरार आरोपी राजेश (प्राईवेट व्यक्ति) वासी गाँव डोडपुर, तहसील समालखा, जिला पानीपत के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 24 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यू., हिसार द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी धर्मवीर सिंह, उप मण्डल अभियन्ता, डी.एच.बी.वी.एन.एल. टोहाना शहरी, जिला फतेहाबाद के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, फतेहाबाद में दिया। New
- दिनांक 24 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, रोहतक द्वारा आरोपियान सोनू पटवारी (HKRNL) कार्यालय एच.एस.आई.आई.डी.सी. सैक्टर 17 बहादुरगढ़, जिला झज्जर, कुलवंत पटवारी (अनुबन्धित) कार्यालय डी.आर.ओ. एवं एल.ए.सी. झज्जर, सुनील (प्राईवेट व्यक्ति) उर्फ राजल, वासी गांव चिमनी, जिला झज्जर व नवदीप (प्राईवेट व्यक्ति) वासी खरावड, जिला रोहतक के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, झज्जर में दिया। New
- दिनांक 24 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी मुख्य सिपाही प्रमीला, तफतीशी अधिकारी महिला पुलिस थाना मानेसर, जिला गुरूग्राम के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, गुरूग्राम में दिया गया है। New
- दिनांक 24 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी राकेश तत्कालीन निरीक्षक जिला उद्योग केन्द्र, जिला महेन्द्रगढ़ के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, महेन्द्रगढ़ में दिया गया। New
- दिनांक 20 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, अम्बाला द्वारा आरोपी ए.एस.आई. पवन कुमार तफतीशी अधिकारी थाना साढौरा जिला यमुनानगर को शिकायतकर्ता से मौका पर 10,000/-रू.(दस हजार रूपये) नकद रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो थाना साढौरा परिसर से गिरफतार किया गया। New
- दिनांक 19 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्र्राम ने आरोपी हकमुदीन, विशेष पुलिस अधिकारी (S.P.O.) थाना सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर झिरका, जिला नूँह को शिकायतकर्ता से 40,000/-रुपये (चालीस हजार रूप्ये) नकद रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। New
- दिनांक 18 सितम्बर 2025 एसीबी, गुरूग्राम भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी अमरजीत निवासी गांव मोकलवास थाना बिलासपुर जिला गुरूग्राम तत्कालीन लेखाकार, कार्यालय महाप्रबन्धक, आई.सी.डी.पी. गुरूग्राम हाल आंकडा सहायक कार्यालय डी.आर.सी.एस., गुरूग्राम को उसके विरूद्व पर्याप्त साक्ष्यो के आधार पर गिरफतार किया गया। New
- दिनांक 18 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम ने आरोपी भारत भूषण मदान, जी.एस.टी. निरीक्षक, गुरूग्राम को शिकायतकर्ता से 8,000/-रुपये (आठ हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। New
- दिनांक 18 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा भ्रष्टाचार के मामलें में आरोपी आकाश, हैल्पर/सेवादार(HKRNL) कार्यालय खाद्य एंव औषधी प्रशासन, एन.आई.टी, फरीदाबाद के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, फरीदाबाद में दिया गया है। New
- दिनांक 18 सितम्बर 2025 आरोपी ईश्वर सिंह पूर्व सरपंच गांव करावरा मानकपुर, उद्यभान तत्कालीन सहायक भूमि सरंक्षण अधिकारी रेवाड़ी व अशोक कुमार, कनिष्ठ अभियन्त (जे.ई.) कार्यालय खण्ड एवं विकास पंचायत अधिकारी, रेवाड़ी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय गुरूग्राम द्वारा कल दिनंाक 17.09.2025 को गबन मामले में 10-10 वर्ष का कारावास सहित 5,000-5,000/-रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है। New
- दिनांक 16 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम द्वारा भ्रष्टाचार मामले में फरार आरोपी प्रदीप कुमार तत्कालीन स्टेनो, एस.डी.एम. फिरोजपुर झिरका जिला नूंह को गिरफतार किया। New
- दिनांक 12 सितम्बर 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पंचकूला की टीम ने एच.एस.वी.पी. के करोड़ो रूप्ये के गबन मामले में आरोपी हरिन्द्र पाल सिंह उर्फ लक्की, निवासी गांव गिरदारपुर, जिला कुरूक्षेत्र हाल मकान न. 1969 सैक्टर-26, पंचकूला व नच्छत्तर सिंह निवासी गांव बड़ी कुण्डी, जिला पंचकूला को गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 11 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा आरोपी सतीश कुमार, नीलामी अभिलेखक (Auction Recorder) कार्यालय सचिव, मार्किट कमेटी पलवल के विरूद्ध चालान न्यायालय, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, पलवल में दिया गया। New
- दिनांक 10 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, अम्बाला में आरोपी ई.ए.एस.आई कुलदीप सिंह थाना शहजादपुर जिला अम्बाला के विरूद्व रिश्वत मांगने के मामले में अभियोग दर्ज। New
- दिनांक 10 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, करनाल ने आरोपी इन्द्रजीत सिंह क्लर्क, रीडर तहसीलदार तहसील, इसराना जिला पानीपत के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय पानीपत में दिया। New
- दिनांक 10 सितम्बर 2025 ग्राम पंचायत मुजेडी, ब्लाक तिगांव, जिला फरीदाबाद करीब 28 करोड रूपये के गबन के मामले गिरफतार आरोपीयान पूजा शर्मा तत्कालीन बी.डी.पी.ओ. तिगांव जिला फरीदाबाद व हीरालाल, मालिक मैसर्ज हीरालाल फरीदाबाद को गिरफतार करके आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा आरोपी पूजा शर्मा, तत्कालीन बी.डी.ओ.पी. का दो दिन पुलिस रिमांड मंजूर किया तथा आरोपी हीरा लाल को जेल भेजा गया। New
- दिनांक 10 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, रोहतक ने आरोपी विकास क्लर्क, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड सोनीपत को 10,000/-रू. नकद रिश्वत राशी लेते गिरफतार किया गया। New
- दिनांक 09 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियान पूजा शर्मा , तत्कालीन खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी तिगांव फरीदाबाद (2) हीरालाल, मालिक मैसर्ज हीरालाल, फरीदाबाद को उनके विरूद्व प्रर्याप्त तथ्य/साक्ष्यो के आधार पर गिरफतार किया गया। New
- दिनांक 09 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, अम्बाला द्वारा आरोपी गणेश गुप्ता तत्कालीन कम्पयुटर आपरेटर श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र को गिरफतार किया गया। New
- दिनांक 09 सितम्बर 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, हिसार की टीम द्वारा आरोपी धर्मवीर कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.),द.ह.बि.वि.नि., फतेहाबाद को शिकायतकर्ता से 34,000/- रूपये नकद रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया गया। New
- दिनांक 09 सितम्बर 2025 राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा भ्रष्टाचार के मामलें में आरोपी सुरजीत, जे.ई., कार्यालय बिजली विभाग, सब डिवीजन शहर -1, बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद के विरूद्ध चालान माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय, फरीदाबाद में दिया गया। New
- दिनांक 05 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ.नि.ब्यूरो, फरीदाबाद ने आरोपी नरेश कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग, सैक्टर-12, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 1,50,000/- रूपये (एक लाख पचास हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 05 सितम्बर 2025 आरोपी संजय कुमार प्रकाश, तत्कालीन लिपिक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, हिसार के विरूद्ध रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, हिसार में दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय हिसार द्वारा 3 वर्ष का कारावास सहित 20,000/-रूपये जुर्माना की सजा सुनाई गई। New
- दिनांक 04 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा आरोपी बिजेन्द्र सिंह, क्लर्क, नगर पालिका, फर्रूखनगर, जिला गुरूग्राम को शिकायतकर्ता से 9,000/-रुपये (नौ हजार रूप्ये) नकद रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। New
- दिनांक 03 सितम्बर 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला ने आरोपी हाकम सिंह ड्राईवर, हरियाणा रोडवेज कैथल के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय कैथल में दिया। New
- दिनांक 03 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, अम्बाला ने पुलिस उप निरीक्षक साहब सिंह, इन्चार्ज पुलिस चौंकी शहर शाहबाद, जिला कुरूक्षेत्र के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय कुरूक्षेत्र में दिया गया। New
- दिनांक 02 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, फरीदाबाद ने आरोपीयान ई.ए.एस.आई. संजय कुमार न. 111/फरीदाबाद, सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 25,000/-(पच्चीस हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में आरोपी मुख्य सिपाही खालिद न. 2671/फरीदाबाद व मुख्य सिपाही फारूख न. 1186/फरीदाबाद को भी उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 02 सितम्बर 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, पंचकूला ने पुलिस निरीक्षक सोमेश कुमार व ई.एच.सी. अशोक कुमार तत्कालीन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय अम्बाला में दिया। New
- दिनांक 01 सितम्बर 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल ने आरोपी धर्मपाल पटवारी कार्यालय बी.डी.पी.ओ. नीलोखेडी जिला करनाल को 4,000/- रूपये नकद बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 29 अगस्त 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, फरीदाबाद ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, फरीदाबाद में सरकारी राशी के गबन के मामले में पांच आरोपियों 1. सतबीर सिंह, ठेकेदार 2. दौलत राम भास्कर, तत्कालीन मुख्य अभियन्ता 3. प्रेमराज, तत्कालीन कार्यकारी अभियन्ता 4. पंकज तत्कालीन आउट सोर्सिंग क्लर्क 5. प्रदीप कुमार, तत्कालीन ऑउट सोर्सिंग क्लर्क, नगर निगम फरीदाबाद के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, फरीदाबाद में दिया गया है। New
- दिनांक 29 अगस्त 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, करनाल ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी ईश्वर शर्मा, सहायक प्लानिंग अधिकारी, कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, पानीपत में दिया। New
- दिनांक 28 अगस्त 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी विनोद कुमार, ब्रांच मैनेजर, ई.एस.आई.सी. (राज्य कर्मचारी बीमा निगम) राई, जिला सोनीपत को शिकायतकर्ता से 11000/- (ग्यारह हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 28 अगस्त 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रोहतक ने आरोपिया महिला पुलिस उप निरीक्षक मंजु, तफतीशी अधिकारी, थाना सिविल लाईन सोनीपत के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय सोनीपत में दिया गया। New
- दिनांक 27 अगस्त 2025 रा.स. एवं एसीबी, गुरूग्राम द्वारा आरोपी राय सिंह तत्कालीन पटवारी हल्का सोहना, गुरूग्राम को गिरफ्तार किया गया। New
- दिनांक 27 अगस्त 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, फरीदाबाद ने आरोपी डा. जय भगवान, तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पलवल के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, फरीदाबाद में दिया गया। New
- दिनांक 27 अगस्त 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में आरोपी भुपेन्द्र सिंह, निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, गोहाना जिला सोनीपत के विरूद्ध दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोनीपत द्वारा 4 वर्ष का कारावास तथा 10,000/-रूपये जुर्माना की सजा सुनाई। New
- दिनांक 26 अगस्त 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा को उसके विरूद्ध पर्याप्त तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया। New
- दिनांक 25 अगस्त 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला ने भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस निरीक्षक गुलशन कुमार, तत्कालीन एस.एच.ओ., थाना बराड़ा, जिला अम्बाला के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, अम्बाला में दिया। New
- दिनांक 23 अगस्त 2025 रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, हिसार ने आरोपी पुलिस ए.एस.आई. विक्रम सिंह, थाना सदर दादरी के विरूद्ध दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय हिसार द्वारा 3 वर्ष का कारावास तथा 10,000/-रूपये जुर्माना की सजा सुनाई गई। New
- दिनांक 23 अगस्त 2025 रा.स. एवं भ्र. नि. ब्यूरो, अम्बाला ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी राकेश कुमार, लैब अटेंडेंट , कार्यालय हरियाणा औद्यौगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कैमिकल विभाग अम्बाला, आरोपी रमेश कुमार वर्मा, तत्कालीन लेखाकार, हरियाणा भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अम्बाला (श्रम विभाग), आरोपी भीम सिंह, (प्राईवट व्यक्ति) आरोपी सुन्दर लाल, (प्राईवट व्यक्ति) के विरूद्ध चालान माननीय न्यायालय, अम्बाला में दिया गया। New
- दिनांक 23 अगस्त 2025 राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पंचकूला द्वारा एच.एस.वी.पी. विभाग में हुये करोड़ो रूप्ये गबन मामले में आरोपी रामनिवास से 5 लाख रुपये करंसी नोट व तीन कार Jaguar, Volkswagen TAIGUN, Toyota Fortuner को कब्जा पुलिस में लिया गया। New
- दिनांक 23 अगस्त 2025 रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम ने आरोपी बिजेन्द्र राणा, तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी नूंह (अतिरिक्त चार्ज), आरोपी रामकुमार तत्कालीन चकबंदी अधिकारी, आरोपी जान मोहम्मद, तत्कालीन सहायक चकबंदी अधिकारी व अखतर हुसैन, तत्कालीन कानूूनगो, जिला राजस्व विभाग नूंह व शेर मोहम्मद, मोहम्मद लतीफ व शकुल (प्राईवेट व्यकितयों) निवासी बसई मेव, जिला नूंह के उसके विरूद्व माननीय न्यायालय, नूंह में दिया गया। New

Chief Minister, Haryana
Shri Nayab Singh Saini
"Eradicating corruption is Haryana govt’s utmost priority"

Sh. Alok Mittal, IPS
Additional Director General of Police
State Vigilance & Anti Corruption Bureau, Haryana

Sh. Anurag Rastogi, IAS
Chief Secretary, Haryana
Administrative Secretary, Vigilance Department
Read More
Visitor Count |