श्री सुभाष चन्द्र
जिला सिरसा में अभियोग संख्या 72/22 जेरधार 380 आई0पी0सी0 थाना सदर हिसार अभियोग संख्या 1033/21 जेरधारा 279,337,338,304,427 आई0पी0सी0 थाना सदर हिसार व अभियोग संख्या 1059/21 जेरधारा 323, 324,325 आई0पी0सी0 थाना सदर व अभियोग संख्या 1013/21 जेरधारा 279,337,33,427 आई0पी0सी0 थाना सदर हिसार के चालान अग्रेषित करने की ऐवज में रिश्वत की मांग के बाद श्री सुभाष चन्द्र, सहायक उप निरीक्षक शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी श्री महेन्द्र पाल जिला न्यायावादी, हिसार 2500/- रूप्ये की रिश्वत मांग कर रहा था।तथ्यों की जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर आरोपी महेन्द्र पाल जिला न्यायावादी, नहसार को रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया । इस प्रकार, श्री सुभाष चन्द्र, सहायक उप निरीक्षक, वासी सिरसा ने प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में व्यापत भ्रष्टाचार पर किए जा रहे प्रहार को मजबूती देने में अपना अहम योगदान दिया ।