Close

    श्री सुभाष चंद

    Publish Date: January 22, 2024
    सुभाष चंद

    श्री सुभाष चंद S/O श्री नन्द लाल वासी नन्हेडी कलां उप तहसील कुला जिला फतेहाबाद ने एक सुचना दी कि । उप तहसील कुला के पास मेरा मिठाई वा चाय का होटल है जो मेरे होटल पर उप तहसील कार्यालय कुला के कर्मचारी व पटवारी चाय पीने आते रहते हैं । मैने वर्ष 2003-04 में एक 8 मरले का प्लाट कुला में अभय सिंह से लिया था । जिसका ईन्तकाल मेरे नाम ना था जोकि करीब 6 महिने पहले मेरे प्लाट के इंतकाल के बारे में इंतकाल करवाने के लिए धर्मवीर पटवारी जोकि मेरे होटल पर चाय पीने आता था और कहा तो धर्मवीर पटवारी ने मेरे प्लाट का इंतकाल करवाने की हां भर ली जो कि अब करीब 15 दिन पहले धर्मवीर पटवारी ने मेरे होटल पर आकर कहा कि आपके प्लाट के इंतकाल के लिए नायब तहसीलदार कुला 1 लाख रुपये मांग रहा है । जिस पर मैने इतने रुपये ना होने की बात कही तो हमारा 25000 /- रुपये में सौदा हो गया जो कि धर्मवीर पटवारी दिनांक 14-09-2023 को मेरे होटल पर आया और 25000 /- रुपये मांगने लगा जो कि उस समय मेरे पास इतने रुपये ना थे । मेरे पास केवल 10 हजार रुपये थे जो मैने धर्मवीर पटवारी को दे दिये । धर्मवीर पटवारी ने बकाया राशि 19-09-2023 को देने बारे । मैं बकाया 15 हजार रुपये रिश्वत की राशि धर्मवीर पटवारी को नही देना चाहता इस शिकायत पर कार्यवाही श्री जुगल किशोर उप पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप केन्द्र फतेहाबद ने रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी धर्मवीर पटवारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके सुभाष ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया