• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री सुभम मलिक

    Publish Date: October 9, 2023
    202310092111984107

    श्री सुभम मलिक पुत्र कृष्ण कुमार वासी खुराना जिला कैथल ने एक सूचना दी कि उसके पिता जी हरियाणा रोडवेज मे उप निरीक्षक के पद पर अम्बाला डिपो मे तैनात थे जिनकी मृत्यु कार एक्सीडैन्ट मे हो गई थी। जिसकी एवज मे हरियाणा रोडवेज मे एक्सग्रेसिया के तहत नवम्बर 2021 मे आवेदन किया था जो माहाप्रबन्धक हरियाणा रोडवेज, चण्डीगढ, मुख्यालय पर उसकी फाईल थी, जिसका सहायक प्रतीक उसकी फाईल को अपरुव करवाने के लिये उससे रिश्वत राशि की मांग कर रहा है तथा रिश्वत राशि बारे नही बता रहा है जो वह प्रतीक सहायक को रिश्वत राशि नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी प्रतीक सहायक उपरोक्त को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके सुभम मलिक उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।