श्री साहब सिहं

श्री साहब सिहं पुत्र स्वर्गीय श्री निर्मल सिहं वासी गांव मानकपुर, तहसील व जिला अम्बाला ने एक सूचना दी कि रीना पटवारी अम्बाला व उसका सहायक शम्मी उसके नाम इन्तकाल दर्ज करने की एवज मे 40,000/- रुपये रिस्वत राशि की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर रीना पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके साहब सिंह उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।