Close

श्री सन्दीप कुमार

Publish Date: January 22, 2024
सन्दीप कुमार

श्री सन्दीप कुमार पुत्र कर्म सिंह वासी काला पटटी भागल गांव भागल, थाना चीका, जिला कैथल ने एक सूचना दी कि थाना चीका, जिला कैथल मे मेरी माता, मेरे व मेरे पडोसी तथा उसको लडकों के खिलाफ लडाई झगडा का केस दर्ज है जिसका आई.ओ. उप निरीक्षक हरपाल तथा स.उ.नि. बलविन्द्र ईन्चार्ज पुलिस चौंकी भागल मेरा तथा मेरे पडोसियों का नाम मुकदमा से निकालने की एवज मे रिस्वत मांग रहा है जिसको मै 60000/- हजार रुपये दे चुका हूं और आरोपीगण अब उससे ओर 10000/- रिस्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपीगण बलविन्द्र व हरपाल उपरोक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके अमृतलाल उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।