• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री सचिन चदीला

    Publish Date: March 15, 2023
    2023031570

    श्री सचिन चदीला पुत्र श्री विकरम सिंह निवासी गाव बडोली, जिला फरीदाबाद ने एक सूचना दी कि बिजली विभाग जिला फरीदाबाद में तैनात जिले सिंह एल0 डी0 सी0 व आर0 क0े करदम शिकायतकर्ता पर बिजली चोरी का झुटा केस बनाने का दवाब बना कर सैटलमैन्ट करवाने की एवज में 40,000 रूप्ये बतौर रिष्वत की मांग की तथा यह राषी वह उसे देना नही चाहता, इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुऐ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी जिले सिंह एल0 डी0 सी0 व आर0 क0े करदम को रंगे हाथो गिरफतार किया गया। ऐसा करके श्री सचिन चदीला ने भ्रश्टाचार के विरूध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।