Close

    श्री संदीप

    Publish Date: January 22, 2024
    संदीप

    श्री संदीप S/O श्री राजबीर सिंह निवासी गांव नान्धा तहसील बाढडा जिला चरखी दादरी ने एक सुचना दी मै वन विभाग में बतौर ठेकेदार वर्ष 2016-17 से कार्य करता आ रहा हूं । हमारी फर्म दी जय दादा पंचवीर को आपरेटिव लेबर एण्ड कन्ट्रक्शन सोसायटी लिमिटेड नान्धा के नाम से फर्म बनी हुई थी जिसमें मैं भी फर्म का सदस्य था । हमारी फर्म का पैन नं. AAJAT6390G है व GST NO. 06AAJAT6390GIZ5 है । हमारी उपरोक्त फर्म के नाम से हमने वन विभाग की स्कीम Eco. Restoration of Aravali Hills ( Campa),स्कीम NPVTP ( Campa) , स्कीम VWLTP ( State), स्कीम DC ( State ) के तहत जुलाई 2021 से मार्च 2022 की समय अवधी में कार्य करने का टैण्डर लिया था । जिसके लिए वन विभाग ने हमारी फर्म को 10.07.2021 को वर्क आर्डर जारी किया था । उपरोक्त टैण्डरो के कार्यो को हमारी फर्म ने पुरा करके बिल वन विभाग में जमा करवा दिए थे । जिनसे संबंधित कुछ राशी का भुगतान वन विभाग द्वारा हमारी फर्म के खाता नं. 000535001100040 को ओपरेटिव बैंक बाढडा में कर दिया था परंतु अभी भी वन विभाग की तरफ से हमारी फर्म को लगभग 35-36 लाख की रकम का भुगतान करना बकाया है । श्री दलीप सिंह वन मण्डल अधिकारी चरखी दादरी ने अपने आदेश संख्या 32 दिनांक 05.08.2022 द्वारा हमारी फर्म को व व्यक्तिगत रुप से मुझे भी ब्लैकलिस्ट कर दिया था और श्री सुनील कुमार उप वन राजिक अधिकारी बाढडा ने हमारी फर्म के संचालक श्री कंवल सिह के खिलाफ एक मुकदमा नं. 121 दिनांक 29.03.2023 धारा 406,420 IPC थाना बाढडा में दर्ज करवा रखा है जो अभी विचाराधीन है । श्री दलीप सिहं वन मण्डल अधिकारी चरखी दादरी ने मेरे से हमारी फर्म की बकाया राशी का भुगतान करने , मुझे व फर्म को ब्लैक लिस्ट से हटवाने व हमारी फर्म पर दर्ज मुकदमें को खत्म करवाने के नाम पर मेरे से 3 लाख रुपये रिश्वत राशी की मांग कर रहा है । इसके अतिरिक्त दिनांक 02.10.2023 को बाढडा में सुनील उप राजिक अधिकारी बाढडा ने मेरे से मिलकर मेरे से रिश्वत राशी की मांग की है मैं उक्त भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत के 3 लाख रुपये नहीं देना चाहता हूं । इस शिकायत पर कार्यवाही श्री सुमित कुमार उप पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रोहतक ने रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी उक्त आरोपियो ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके सन्दीप ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया