Close

    श्री शंकर लाल चावला

    Publish Date: September 22, 2022
    2022092274

    शिकायतकर्ता श्री शंकर लाल चावला, जिला गुरूग्राम ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी डी0ई0टी0सी0 बहादुरगढ ने सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की तथ्यों की जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर आरोपी सरकारी अधिकारी को 50 हजार रूप्ये की रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया । इस प्रकार, श्री शंकर लाल चावला, जिला गुरूग्राम ने प्रदेश सरमार द्वारा सरकारी क्षेत्र में व्यापत भ्रष्टाचार पर किए जा रहे प्रहार को मजबूती देने में अपना अहम योगदान दिया ।