• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री विषाल वर्मा

    Publish Date: August 4, 2023
    vishal verma

    विषाल वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा त्ध्व नंगला इनकलेव पार्ट 2 सुभाश चैक फरीदाबाद मै लगभग 10 वर्शा से हरियाणा गृह रक्षी विभाग मे बतौर गृह रक्षी स्वयसेवक तैनात हॅॅू। वर्तमान मे मेरी तैनाती बतौर गृह रक्षी DHBVN TRW OFFIUCE SECTOR 6 FBD मे है। हमारे विभाग मेे हर 3 महीने बाद प्रत्येक गृह रक्षी की रोस्टर पोलीसी द्वारा बदली जाती है। अप्रैल माह तक मै NCB में तैनात था वहा से मेरी तैनाती हटा दी गई। उसके बाद मै अपनी नई तैनाती लेने के लिए हर बार की तरह कार्यालय गृह रक्षी फरीदाबाद मे हो गया। तो वहा मुझे विरेंद्र पाहवा व जितेंद्र कलर्क मिले। जितेंद्र के कहने पर विरेंद्र पाहवा ने मुझे नई तैनाती के बदले मे 2500/- रिष्वत माॅगी फिर कहा मेरी तैनाती कर दो मै आप लोगे के 2500रु0 बाद मे दे जाऊगा जिस पर जितेंद्र कलर्क ने कहा आपकी तैनाती होने के बाद आप दफतर आकर हम से जो भी मिले 2500/- दे जाना फिर मई 16 को मेरी तैनाती जितेंद्र कलर्क ने DHBVN TRW मे करवादी अत ये दोनो मेरे से रिष्वत राषी मांग रहे है। जिस संबंध मे मैने दोनो की रिष्वत लेने बारे रिकार्डिग की हुई है। जो मे बाद मे आपको पेष कर दूंगा मै इनको रिष्वत नही देना चाहता।