Close

    श्री विजय कुमार

    Publish Date: April 3, 2025
    श्री विजय कुमार

    श्री विजय कुमार पुत्र हुकम चंद, निवासी वार्ड नंबर 3 तहसील गुहला, जिला कैथल ने एक सूचना दी कि उसने 151 गज का प्लॉट खरीद किया था जिनकी रजिस्ट्री वह आपनी भाभी के नाम करवाना चाहता है जो तहसीलदार व प्रदीप कुमार रजिस्ट्री कलर्क, तहसील कार्यालय, गुहला जिला कैथल उससे रजिस्टरी करने की एवज मे 10 हजार रुपये रिस्वत मांग रहे हैं । शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर प्रदीप कुमार रजिस्टरी कलर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके विजय कुमार उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।