Close

श्री विक्रांत गौड

Publish Date: October 10, 2022
Vikrant

तहसील कार्यालय फरीदाबाद में दुकानों के इंतकाल चढवाने के एवज में रिश्वत की मांग के बाद श्री विक्रांत गोड शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी पटवारी का प्राईवेट मुंशी शिव 11,500/- रूप्ये की रिश्वत मांग कर रहा था।तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर आरोपी पटवारी का प्राईवेट मुंशी शिव को 11,500/-रूप्ये की रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया । इस प्रकार, श्री विक्रांत गोड ने प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में व्यापत भ्रष्टाचार पर किए जा रहे प्रहार को मजबूती देने में अपना अहम योगदान दिया ।