श्री विक्रम सिहं
श्री विक्रम सिहं पुत्र श्री जगदीश सिहं वासी खुराना रोडए कैथल नें एक सूचना दी कि अनिल कुमारए प्राईवेट सहायकए हल्का पटवारी पट्टी सेठ कायथए जिला कैथल उसे इन्तकाल की कापी देने की एवज में उससे 20000. रूपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है और वह रिश्वत की उन्हे नही देना चाहता। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुये भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी अनिल कुमार व हरबंत सिहंए हल्का पटवारी पट्टी सेठ कायथए जिला कैथल को रिश्वत लेते हुये रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया । ऐसा करके विक्रम सिहं नें भ्रष्टाचार के विरूध लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।