श्री रिछपाल सिंह

श्री रिछपाल सिंह पुत्र सरदार सुरेन्द्र सिंह वासी गांव दुसेरपुर हाल निवासी कमोबज गामड़ी सलेमपुर जिला कैथल ने एक सूचना दी कि दिनेश कुमार ए.ई.टी.ओ. कार्यालय आबकारी कराधान विभाग कैथल उसकी जमीन 6 कनाल 11 मरले भूमि को अटैच करने से बचाने की एवज मे 1,40,000/- रिस्वत राशि की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर दिनेश कुमार ए.ई.टी.ओ. कार्यालय आबकारी कराधान विभाग कैथल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके रिछपाल सिंह उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।