Close

    श्री राजकुमार

    Publish Date: August 4, 2023
    2023080411-231×300

    श्री राजकुमार पुत्र श्री कुलदीप राम गावं कन्दूखेडा, तहसील मलोठ, जिला श्री मुक्तसर, पंजाब का निवासी ने एक सूचना दी कि। मै करीब पन्द्रह वर्ष से मेरे मामा बीरुवाला के घर गावं बीरुवाला गुढा जिला सिरसा मे रहता हूं । मेरे मामा बीरुवाला को मुकदमा न.78 दिनांक 03.05.2023 धारा 21B/29/61/85 NDPS Act थाना बडागुढा जिला सिरसा मे थाना बडागुढा की पुलिस द्वारा दिनांक 05.05.2023 को गिरफतारा किया गया था । दिनांक 05.05.2023 को राजा नम्बरदार गावं मलडी ने मुझे कहा कि राजकुमार तेरा नाम भी मुकदमा मे आया हुआ है मुकदमा से नाम काटने कि एवेज मे SHO बडागुढा वा नम्बरदार राजा वासी मलडी ने 400008/- रुपये कि रिश्वत की मांग की इस शिकायत पर कार्यवाही करके हुय़े भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार द्वारा रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी नम्बरदार राजा वासी मलडी ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके राजकुमार ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया