श्री मोहन लाल
श्री मोहन लाल पुत्र श्री मिठ्न लाल वासी भाणा, तहसील पुण्डरी जिला कैथल ने एक सूचना दी कि उसकी पत्नी के ए.सी.पी. का एरियर ड्र करवाने की एवज मे डी.ई.ओ. कार्यलय कैथल मे कार्यरत कलर्क रमेश 20000/- हजार की मांग कर रहा है अगर मै उसको यह रिश्वत राशि नही दूंगा तो वह मेरी पत्नी के ए.सी.पी. का एरियर ड्रा नही करवायेगा। मै उसको रिश्वत राशि नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी कलर्क रमेश को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके मोहन लाल उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।