Close

    श्री भगवती चरण

    Publish Date: October 9, 2023
    bahgwati

    श्री भगवती चरण पुत्र सुभाष वासी गांव कोटडा जिला कैथल ने एक सूचना दी कि व ठेकेदारी व मजदूरी का कार्य करता है जो उसने गांव कोटडा मे परशुराम भवन मे रिपेयर का कार्य किया था जिसकी लागत की कुल राशि 6 लाख 30 हजार रुपये मे से ग्राम सचिव कोटडा, मन्दीप ने 4 लाख 42 हजार रुपये पंचायत फंड मे से कर दी तथा बाकि की राशि पी.आर.आई. मे करवाने बारे कहा । कुछ समय बाद मन्दीप की बदली राजौन्द ब्लाक कैथल मे हो गई । मौजूदा ग्राम सचिव व सरपंच के पास गया तो उन्होने बताया कि, तेरी पी.आर.आई. व बिल उनके पास नही है जिस पर उसने मन्दीप से बात की तो उसने कहा मेरी 25 हजार रुपये कमीशन दे देना और एस.डी.एम. साहब द्वारा जारी पैमेन्ट लैटर ले जाना तो मैने कमीशन देने से मना कर दिया मै उसको रिश्वत राशि नही देना चाहता । शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी मन्दीप उपरोक्त को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके भगवती चरण उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।