श्री प्रवीण कुमार
कार्यालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग यमुनानगर में मार्च 2022 के लगभग 7,29,000/- के बिल को वैरीफाई करने के एवज में रिश्वत की मांग के बाद श्री प्रवीन कुमार शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी निरीक्षक रजनीकांत 20,000/- रूप्ये की रिश्वत मांग कर रहा था। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर आरोपी निरीक्षक रजनीकांत को 20,000/- रूप्ये की रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया । इस प्रकार, श्री श्री प्रवीन कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में व्यापत भ्रष्टाचार पर किए जा रहे प्रहार को मजबूती देने में अपना अहम योगदान दिया ।