Close

    श्री पवन कुमार

    Publish Date: September 21, 2022
    2022111034-296×300

    कार्यालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, बराडा जिला अम्बाला में शिकायतकर्ता के डिपू क्षेत्र में एक अन्य डिपू अलाट करने के एवज में रिश्वत की मांग के बाद श्री प्रवीन कुमार, अम्बाला शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी खाद्य निरीक्षक विनोद कुमार दुबे ने 20,000/- रूप्ये की रिश्वत मांग कर रहा था और 20,000/-रूप्ये की राशि के लिए उस पर दबाव बना रहा है ।तथ्यों की जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर आरोपी अधिकारी खाद्य निरीक्षक विनोद कुमार दुबे व अनीश कुमार, लेबर ठेकेदार को 20,000/-रूप्ये की रिश्वत लेते रंगेहाथों काबू किया । इस प्रकार, श्री प्रवीन कुमार अम्बाला ने प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में व्यापत भ्रष्टाचार पर किए जा रहे प्रहार को मजबूती देने में अपना अहम योगदान दिया ।