Close

    श्री नौशाद अली

    Publish Date: March 7, 2025
    नौशाद

    श्री नौशाद अली पुत्र अलताफ हुसैन वासी मकान न. 1292/12 दीदार नगर कुरुक्षेत्र ने एक सूचना दी कि सुनिल रोहिला SDO (C-II) निर्माण शाखा, K.U.K, बूरहान अहमद (T-MATE) निर्माण शाखा K.U.K एक प्राईवेट व्यक्ति जोगिन्द्र सिंह के माध्यम से जोगिन्द्र दुकानदार (जनता खल भण्डार थर्ड गेट कुरुक्षेत्र विश्वविधालय) बाबत शिकायतकर्ता नौशाद अली व उसके सहयोगियो के द्वारा किये गये सरकारी कार्य (पैन्टिंग व मैन्टीनैसं के किए गए कार्यो) के बिल पास करने, सिक्योरिटी व अन्य किए गए कार्यो के बिलो को पास करवाने की ऐवज 64,000/- रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहे है। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर प्राईवेट व्यक्ति जोगिन्द्र दुकानदार (जनता खल भण्डार थर्ड गेट कुरुक्षेत्र विश्वविधालय) को रंगे हाथ व सुनिल रोहिला SDO (C-II) निर्माण शाखा कुरुक्षेत्र विश्वविधालय को गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके नौशाद अली उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।