Close

    श्री जितेन्द्र धनखड

    Publish Date: April 24, 2023
    Screenshot 2023-04-24 100736

    यह मुकदमा श्री जितेन्द्र धनखड पुत्र श्री जयपाल धनखड निवासी मकान नं0 2684 सैक्टर 2 फरीदाबाद की षिकायत पर इस कार्यालय में दर्ज रजिस्ट्रर किया गया जिसमें उसने बताया कि मेरे और नेहा के खिलाफ धारा 306 में एक मुकदमा किसी थाने में दर्ज हुआ था जिसमें षिकायतकर्ता को तो जमानत मिल गई लेकिन नेहा को बंदीगृह नीमका जेल में बंद किया गया। उसके बाद जेल वार्डर श्रीमति सुदेष ने एस0टी0डी0 काॅल कराने की ऐवज में बंदी श्रीमति नेहा से 20000 रूपये की डिमांड की तो इस बारे उसने श्री जितेन्द्र को बताया तो जिनेन्द्र ने 10000 रूपये में उसे देना ठहराया। जिसकी षिकायत उसने इस कार्यालय में की तो पुलिस अधीक्षक साहब ने उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति मीणा कुमारी ह0पु0से0 की देखरेख में एक टीम का गठन किया और आरोपी सुदेष को रगंे हाथो ए0सी0बी0 की टीम द्वारा 10000 रूपये रिष्वत लेते गिरफतार किया गया।