• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री गुरविन्द्र सिहं

    Publish Date: September 21, 2022
    2022111057-300×300

    देश और समाज के विकास में योगदान देने का जज्बा रखते हुए श्री गुरविन्द्र सिंह, बलदेव नगर, अम्बाला शहर ने जब अभियोग में गिरफतार ने करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले उप निरीक्षक ऋृषि पाल व निरीक्षक कुलविन्द्र सिंह, थाना शाहा के खिलाफ आवाज बुलंद कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया और इस संबंध में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । तथ्यों की जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने छापेमारी कर आरोपी को 50000 हजार रूप्ये की रिश्वत लेते रंगेहाथों काबू किया । इस प्रकार शिकायतकर्ता गुरविन्द्र सिंह, बलदेव नगर, अम्बाला शहर ने सक्रिय भागीदारी करते हुए भ्रष्टाचार रूपी गंभीर चुनौती की मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।