श्री गुरबचन

श्री गुरबचन पुत्र श्री काली राम वासी गली न. 4 अर्जुन नगर कैथल ने एक सूचना दी कि विशाल सर/मैनेजर कैथल व तरुण जे.ई. कार्यालय नगर परिषद कैथल प्रधान मन्त्री आवाज योजना के तहत अनुदान राशि शिकायतकर्ता की पत्नी के बैंक खाते मे डलवाने की एवज मे 25 हजार रुपये रिस्वत राशि की मांग कर रह हैं शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर आरोपी तरुण जे.ई. को रंगे हाथ व आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके साहब सिंह उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।