श्री कर्ण सिहँ
श्री कर्ण सिहँ पुत्र स्व. उमेद सिहँ वासी बैजलपुर, तहसील भूना, जिला फतेहाबाद ने एक सुचना दी । मेरी व मेरे परिवार के सदस्य मेरी माता भतेरी देवी, पत्नी सुमन, भाई भगत सिहँ व भाई की पत्नी पूनम हमारी सभी की जमीन भूना व गाँव बैजलपुर में है । हमने हमारी जमीन पर KCC लोन यूनियन बैंक भूना से करवाना था । जोकि मैंने हमारे KCC लोन की फाईल तैयार करवा कर तहसीलदार कार्यालय भूना से कार्यावाही करवा कर अनीष पटवारी हल्का भूना के पास जमा करवा दी थी । फिर मै अनीष पटवारी भूना के पास अपने KCC लोन की फाईल के लिए गई तो पटवारी ने एक लाख रूपये बतौर रिश्वत दोगे । वरना मैं तुम्हारी लोन की फाईल कैन्सल कर दूँगा । जिसके लिए हमे इन्तकाल नकल की जरूर है । जो अनीष पटवारी मुझसे पहले KCC लोन के सम्बन्ध में एक लाख रूपये रिश्वत के बारे हुई बात के सम्बन्ध में एक लाख रूपये लिये बिना मेरा इन्तकाल नकल देने का कार्य नही कर रहा है । जो आज अनीष पटवारी भूना के मोबाईल न. 9034333230 से मेरे मोबाईल न. 9996461123 पर फोन आया कि मुझे आज लोन वाले रिश्वत के रूपये दे दे । जिसपर आज मैं अनीष पटवारी के कार्यालय में गया तो अनीष पटवारी ने मुझे कहा कि आपके इन्तकाल की नकल तैयार है मुझे आपने लोन करवाते समय रिश्वत राशी की हा भरी थी । वो रिश्वत के रूपये दे जा और इन्तकाल की नकल ले जा । मैं अनीष पटवारी भूना को 30000 /- रूपये रिश्वत राशी नही देना चाहता हूँ । इस शिकायत पर कार्यवाही श्री मेहश कुमार उप पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार ने रैडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी अनीष पटवारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके कर्ण सिहं ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया