• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री अरूण चंदीला

    Publish Date: October 10, 2022
    Arun

    जिला फरीदाबाद निवासी शिकायतकर्ता श्री अरूण चंदीला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया हेै कि समाज कल्याण विभाग विभाग फरीदाबाद में तैनात दलबीर सिंह, सहायक ने उसकी मां की पेंशन बनवाने की एवज में 2000/-रूप्ये बतौर रिश्वत की मांग कर रहा है । शिकायतकर्ता ने जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया तो तथ्यों की जांच के बाद रेड करते हुए आरोपी को 2000/-रूप्ये की घूस लेते रंगेहाथ काबू किया । श्री अरूण चंदीला जैसे जागरूक नागरिक ही समाज में भ्रष्टाचार-मुक्त शासन व नागरिक व्यवस्था प्रदान करने में अहम योगदान देते है ।