Close

    विकास शर्मा

    Publish Date: March 7, 2025
    Vikas sharma

    दरखास्त विकास शर्मा पुत्र श्री कृष्ण शर्मा गांव खराजपुर करनाल बर खिलाफ सेवानिवृत चपरासी रामचन्द्र वासी इन्द्री व नीरज वधवा निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा करनाल द्वारा शिकायतकर्ता की पत्नी व भाई के डिपो से हरियाणा सरकार द्वारा दिया गया कमीशन के एवज में 15000/- रूप्ये रिश्वत मांग करने बारे। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार विभाग द्वारा रेडिंग टीम का गठन किया गया। आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि 15,000 रू0 नगद प्राप्त कर ली गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं0 01 दिनांक 02.01..2025 धारा 7, 7ए, पी.सी.एक्ट व 61 बीएनएस थाना भ्र0नि0ब्यू0 करनाल मण्डल करनाल दर्ज किया गया। आरोपी को रंगे हाथ पकडवाकर विकास शर्मा पुत्र श्री कृष्ण शर्मा गांव खराजपुर करनाल ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध लडाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।