• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    अमृतलाल पुत्र

    Publish Date: January 22, 2024
    2024012253629530-300×248

    श्री अमृतलाल पुत्र श्री दिदार सिंह गांव देवबन जिला कैथल ने एक सूचना दी कि मैं, दी तितरम पैक्स मे बतौर प्रबन्धक तैनात हूं जो रोशन लाल निरीक्षक/आडिटर प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ (PACS) कलायत मेरी ब्रान्च की ओडिट रिपोर्ट सही भेजने की एवज मे दबाव बनाकर एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है और मे उसको यह रिस्वत राशि नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी रोशन लाल निरीक्षक उपरोक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके अमृतलाल उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।