हरपाल सिंह

शिकायतकर्ता श्री हरपाल सिंह पुत्र स्वं काका सिंह गांव सकेतडी जिला पंचकूला ने आरोपी राकेश कुमार पटवारी (HKRN) तहसीलदार शाखा, पटवारी कार्यालय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सैक्टर 6 पंचकुला को शिकायकर्ता हरपाल को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मुआवजा की बढी हुई राशी का भुगतान करने के सम्बन्ध मे आदेश देने के बाद भी मुआवजा की बड़ी राशी को देने के लिए आरोपी राकेश कुमार पटवारी को 20000/-रुपये की रिश्वत लेते रेड़ हैण्ड गिरफ्तार करवाया है । ऐसा करके हरपाल सिंह ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।