Close

    श्री हरदेव सिंह

    Publish Date: October 4, 2024
    श्री हरदेव सिंह

    श्री हरदेव सिंह पुत्र श्री कबीर सिंह वासी मकान नम्बर 472 हुडडा सैक्टर 6 पानीपत ने एक सूचना दी कि मुझे थर्मल प्लांट यमुनानगर में AC रिपेयर का वर्क आर्डर दिनांक 21.01.2021 से 20.01.2023 तक दो वर्ष के लिए मिला था और तीन महीने Extend किया था। मेरा टैण्डर पुरा होने के बाद मैने अपनी सिक्योरिटी (प्रतिभूति) रिलिज करवाने XEN अनिल गाबा से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि आपकी सिक्योरिटी ऐसे रिलीज नही होगी, मेरी कलम मे बहुत पावर है। आगर मैने गलत लिख दिया तो तेरी सिक्योरिटी कभी रिलीज नही होगी, चाहे तू कही पर चले जाना। मेरे को डर भय दिखाकर उसने मेरे को कहा कि सिक्योरिटी रिलिज के लिए रुपये देने होगें। जो दिनांक 06.08.2024 को मेरे फैडरल बैंक पानीपत के खाते में मेरी सिक्योरिटी आ गई। जिस पर दिनांक 06.08.24 को मेरे फोन पर गाबा XEN की मेरे फोन पर मिस काल आई, इस पर मैने गाबा XEN को फोन किया। मेरे पास अनिल गाबा XEN का फोन आया कि आपकी सिक्योरिटी रिलीज कर दी है और उसने कहा कि मैने तेरा काम कर दिया है तू मेरा काम कर। जो शिकायतकर्ता की इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपीगण अनिल गाबा XEN, सुखपाल प्राईवेट व्यक्ति व सुरेन्द्र अकांउट क्लर्क को गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके हरदेव सिंह उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।