• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री हरजीत सिंह

    Publish Date: October 9, 2023
    2023100940493150

    श्री हरजीत सिंह पुत्र सलिन्द्र सिंह वासी गांव शाहपुर जिला अम्बाला ने एक सूचना दी कि उसके पिता जी की मृत्यु के बाद 26 कनाल जमीन की उसके व उसके परिवार के सदस्यों के नाम विरासत का ईन्तकाल दर्ज करवाने व तस्दीक करवाने की एवज मे कार्यालय तहसीलदार अम्बाला छावनी मे कार्यरत चरणजीत सिंह हल्का पटवारी 20 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है और वह यह रिश्वत राशि उसे नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी चतरणजीत सिंह पटवारी उपरोक्त दौराने अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके हरजीत सिंह उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।