Close

    श्री स्वतन्त्र कुमार

    Publish Date: January 22, 2024
    202401221392142159-300×248

    श्री स्वतन्त्र कुमार उर्फ (तन्नू) s/o राज कुमार VPO कलसाना, जिला कुरुक्षेत्र ने एक सूचना दी कि मेरी माता जी के नाम गांव मे एक मकान है जिस पर हम लोन लेना चाहते हैं जिस सम्बन्ध मे मुझे पता चला कि इसका तो इन्तकाल मेरी माता के नाम नही चढा है जिस कारण मे अपने पटवारी प्रिन्स से मिला जिसने मुझे कहा कि ईंतकाल पुराना है इसका खर्चा पानी लगेगा। इस कार्य के बदले हलका प्रिन्स पटवारी 9000/- रुपये रिस्वत की मांग कर रहा है और मे उसको यह रिस्वत राशि नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी हलका पटवारी प्रिन्स को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके स्वतन्त्र कुमार उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।