श्री सुरजीत
श्री सुरजीत राम पुत्र दर्शन राम वासी बीरुवालागुढा सिरसा ने एक सूचना दी कि। हम दो भाई हैं । हमारी जमीन गांव में दो जगह हैं ,जो मेरी माता कौश्लया देवी के नाम हमारी जमीन है । इस जमीन को इक्ठ्ठा करने के लिए मैने अपने चाचा के लडके रविन्द्रपाल व खुशप्रीत सिंह पुत्र बेअंत सिंह वासी बीरुवालागुढा के साथ लगभग 14 कनाल कृषि भूमि का तबादला किया इस जमीन का इंतकाल करवाने के लिए मै गांव के पटवारी रणधीर को मिला था जिसने इंतकाल करने की एवज में 1000 रुपये बतौर रिश्वत की मांग की इस शिकायत पर कार्यवाही करके हुय़े राज्य चौकसी ब्यूरो (ह) उप केन्द्र सिरसाद्वारा रडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपीपटवारी रणधीर ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके सुरजीत ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया