• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री सुखदीप सिह

    Publish Date: October 4, 2024
    श्री सुखदीप सिह

    श्री सुखदीप सिह पुत्र श्री हरनेक सिहं वासी सरसीणी थाना लालडू जिला मोहाली पंजाब ने एक सूचना दी कि मेरी बहन व जीजा जो करीब 10 साल से मकान नम्बर 2789 जगाधरी गेट लक्की समोसे वाली गली में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहे हैं। दिनांक 29.06.2024 को हरियाणा पुलिस का 01 पुलिस कर्मचारी उनके घर पर आया और डराने घमकाने लगा की आपके घर पर मादक पदार्थ मिला है आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा अगर। जो अपने आप को पुलिस कर्मचारी कहता है मेरी बहन व जीजा को झुठे मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 10000/- रुपये मांग कर रहा है। जिस पर शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पुलिस चौंकी न. 3 थाना अम्बाला शहर के होमगार्ड के कर्मचारी हरविन्द्र सिंह को रंगे हाथ व साथी होमगार्ड सरणजीत सिंह को मौका से गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके सुखदीप सिह उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।