Close

    श्री सुंदर

    Publish Date: January 22, 2024
    202401221602931964

    सुंदर पुत्र लाल चंद निवासी गाॅव बंचारी होल्डर मैने अपने गाॅव बंचारी मे अपनी पत्नी श्रीमति कविता के नाम से राशन डिपो लगभग 14/15 साल से लिया हुआ। हमारे गाॅव के सुखदेव पुत्र श्री रतीराम डिपोहोल्डर से 5,400/- रुपये व मेरी पत्नी कविता डिपो धारक के नाम से मेरे से 10,800/- रुपये रिश्वत की मांग की तथा यह राषी वह उसे देना नही चाहता, इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एंटी कर्रप्शन ब्यूरो विभाग द्वारा आरोप पटवारी का प्राईवेट मुन्शी शिव को रंगे हाथो गिरफतार किया गया।