• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Links Accessibility Icon
    Close

    श्री संजय

    Publish Date: October 9, 2023
    sanjay

    श्री संजय पुत्र श्री मांगे राम वासी गांव भाना जिला कैथल ने एक सूचना दी कि उनकी गांव भाणा मे 12 एकड जमीन की दोनो भाईयों मे तकसीम करवाने के लिये पटवारी राहुल से सम्पर्क किया जिस पर राहुल पटवारी ने एक शपथ पत्र तहसील पूण्डरी से बनवाकर देने को कहा ओर बताया कि कम्पयुटर मे निशानदेही की जानी है खेवट अलग करने के 10 हजार रुपये देने होंगे और वह यह रिश्वत राशि राहुल को नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी राहुल पटवारी उपरोक्त को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके संजय उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।