Close

श्री विशाल सैनी

Publish Date: January 22, 2024
विशाल सैनी

श्री विशाल सैनी पुत्र श्री दर्शन सैनी वासी गांव माजरा शहजादपुर, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला ने एक सूचना दी कि हमारा एक प्लाट रक्बा गांव माजरा में है, जिसका हमारा केस राज कुमारी बनाम शिव कुमार माननीय न्यायालय नारायणगढ़ में चल रहा है व माननीय न्यायालय द्वारा स्टे आर्डर जारी किये हुये हैं। स्टे आर्डर होनें के बावजूद भी इस प्लाट पर शिव कुमार द्वारा नाजायज तरीके से कब्जा करनें की कोशिश कर रहा था जिस सम्बन्ध मे थाना शहजादपुर मे दी गई जिसका फैंसला करने की एवज मे महिला स.उ.नि. कुलविन्द्र व मु.सि. गीता थाना शहजादपुर 10000/- रुपये रिस्वत की मांग कर रही है और मै यह रिस्वत राशि उनको नही देना चाहता । शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी मु.सि. गीता को रंगे हाथ तथा स.उ.न. कुलविन्द्र को गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके विशाल सैणी उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।