श्री विक्रम सिहं
श्री विक्रम सिहं पुत्र श्री लीलु राम वासी गावं मेहुवाला जिला फतेहाबाद ने एक सूचना दी मै जन स्वास्थय विभाग फतेहाबाद मे ठेकेदारी का कार्य करता हुं जिसका श्री श्याम कनफ्कशन के नाम से मेरे ठेकेदारी का लाईसैंस है । मेरे द्वारा करीब 8-9 महीने पहले गावं मताना जिला फतेहाबाद मे जन स्वास्थय विभाग फतेहाबाद के अन्तरगत जलघर कि बस अड्डा मताना से मैन चौक हनुमान मन्दीर तक नई पाईप लाईन डालने का ठेका मेरे को मिला उक्त पाईप लाईन डालने का मेरा करीब 1 लाख रुपये का बिल बना था जिसके लिए मै जन स्वास्थय विभाग फतेहाबाद के कार्यालय मे काफी समय से चकर लगा रहा हुं XEN तरुण गर्ग द्वारा मेरे से बिल कि पेमेट करने के लिए 20000 कि रिश्वत मांग की उस समय मेरे पास केवल 9000 रुपये थे जो मेने उसी समय दे दिये बकाया पैमेट 10.01.23 को देने बारे कहा ईलावा दिनांक 5-1-23 को मै अपने उक्त बिलो के बारे SDO श्री दिपक रेवडी जन स्वास्थय विभाग फतेहाबाद से मिला तो उसने मेरे से 8000 रुपये तो उसी बिल के पेमेन्ट करने के लिए व 28000 रुपये पहले किये हुए कामो के बिलो की पेमेन्ट करने के लिए मांगे इस शिकायत पर कार्यवाही करके हुय़े राज्य चौकसी ब्यूरो (ह) उपकेन्द्र फतेहाबाद द्वारा रडिंग टीम का गठन किया गया । उसी दिन आरोपी SDO श्री दिपक रेवडी जन स्वास्थय विभाग फतेहाबाद को रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली ,ऐसा करके विक्रम सिहं ने भ्रष्टाचार के विरुध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया ।