• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री वरूण पुत्र

    Publish Date: January 22, 2024
    20240122666990820-300×248

    श्री वरूण पुत्र श्री दया कृष्ण R/O गोविंद नगर करनाल रोड़ कैथल ने एक सूचना दी कि वर्ष 2018 मैने आर्मज लाईसैन्स 32 बोर लिया था, जो हरियाणा राज्य का था को आल का करवाने के लिए HMEAVAL/2022/00292 आन लाईन सरल पोर्टल पर होम डिपार्टमैट में आवेदन किया था जिसको बनवाने की एवज मे होम डिपार्टमैट हरियाणा सचिवालय चण्डीगढ मे तैनात धर्मेन्द्र गहलोत, असिस्टैंट उससे रिस्वत के रुप मे 40000/- हजार रुप मांग रहा है और मै उसको रिश्वत राशि नही देना चाहता। शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र व एक अन्य प्राईवेट व्यक्ति सन्दीप को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ऐसा करके वरुण उपरोक्त ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लडाई मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है।